Sunday, 26 July 2015

Top 10 Quotes Whatsapp Status in Hindi !

  1. एक कड़वा सच:-
    अनाथाश्रम में बच्चे गरीबों के मिलते है और वृद्धाश्रम में बुज़ुर्ग अमीरों के मिलते है..!!
  2. आँसू निकल पड़े खवाब मैं उसे दूर जाता देख कर आँख खुली तो एहसास हुवा इश्क सोते हुवे भी रुलाता है..!!
  3. आज भी प्यारी है मुझे तेरी हर निशानी फिर चाहे वो दिल का दर्द हो या आँखो का पानी..!!
  4. दुनिया का सबसे कीमती प्रवाही आँसू है जिसमेँ 1%पानी और 99% भावनाए होती है..!!
  5. इतना कीमती ना कर तू खुद को हम गरीब लोग है, महंगी चीजों को छोड़ देते है..!!
  6. यह मंदिर-मस्ज़िद भी क्या गजब की जगह है दोस्तो जंहा गरीब बाहर और अमीर अंदर 'भीख' मांगता है..!!
  7. जरुरी तो नहीं हर चाहत का मतलब इश्क हो कभी कभी कुछ अनजान रिश्तों के लिए भी दिल बेचैन हो जाता है..!!
  8. तेरी चाहत तो मुक्कदर है मिले ना मिले दिल को सुकुन जरुर मिलता है तुझे अपना सोचकर..!!
  9. आज बारिस भी तेरे दर्द जैसी है हल्की हल्की पर होते जा रही है..!!
  10.  कमा के इतनी दोलत भी मैं अपनी "माँ" को दे ना पाया के जितने सिक्कों से "माँ" मेरी नज़र उतारा कर फेक दिया करती थी..!!

No comments:

Post a Comment